Site icon Ghamasan News

J&K: राजौरी में गोलीबारी, भारतीय सेना ने आतंकवादियों को घेरा

indian army in jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (J&K) के राजौरी में भारतीय सेना (Indian Army) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला शुरू हो गई। वहीं स्थानीय और आस-पास के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना ने राजौरी-थन्नामंडी मुख्य मार्ग को भी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया था।

आपको बता दें कि, आतंकवादियों को साफ़ करने के लिए ज्यादा सुरक्षाबलों को बुलाया गया है। दरअसल, आज यानि शनिवार को दोपहर में स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

ALSO READ: Money Laundering Case: कोर्ट ने Anil Deshmukh को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

गौरतलब है कि, नियंत्रण रेखा से सटे जिला पुंछ और राजौरी में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों की तलाश पिछले 27 दिनों से चल रही है। इसी कड़ी में पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घने जंगलों में छिपे इन आतंकवादियों के खिलाफ चला यह ऑपरेशन अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है।

Exit mobile version