Site icon Ghamasan News

J&K: पुंछ में मुठभेड़ जारी, सेना के 2 जवान गंभीर रूप से घायल

encounter in jammu kashmir

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले के भटाधोरियान इलाके में आज यानी गुरुवार देर रात आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार देर शाम सेना को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर दिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

ALSO READ: Drugs Case: आर्यन को नहीं मिली राहत, जेल में N956 नंबर के बने कैदी

हालांकि आपको बता दें कि, तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान आज देर शाम आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई और इस दौरान में सेना के दो जवान घायल हो गए।

साथ ही आपको बता दें कि, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घेरने के लिए जम्मू-राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे के कुछ हिस्सों पर आवाजाही को रोक दी है। गौरतलब है कि, पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि होने के बाद सेना की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version