Site icon Ghamasan News

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी का बड़ा बयान,बोले – भाजपा किसी भी राजनेता की छवि को ख़राब करती है

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बीच जीतू पटवारी का बड़ा बयान,बोले - भाजपा किसी भी राजनेता की छवि को ख़राब करती है

बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी मीडिया का दुरूपयोग कर किसी भी राजनेता की छवि ख़राब करने और उसकी अपने दल के प्रति प्रतिबद्धता पर संदेह पैदा करने का षड्यंत्र रचती रही है।

आगे उन्होंने यह भी कहा की मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई है, कमलनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि मीडिया में चल रही खबरें निराधार और षड्यंत्र का हिस्सा है। कमलनाथ जी ने कहा है कि मैं हमेशा कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी ही रहूँगा। गांधी परिवार के साथ कमलनाथ जी के प्रगाढ़ रिश्ते हैं। ये रिश्ते परिस्थितियों के साथ बदलने वाले नहीं हैं। कमलनाथ जी हमेशा कांग्रेस की विचारधारा के साथ जिये हैं और जियेंगे ऐसी भावना उन्होंने व्यक्त की है।

Exit mobile version