Site icon Ghamasan News

जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप का झटका, राजौरी में हिली धरती

BREAKING

earthquake

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भूकंप का झटका लगा है। राजौरी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका रात के 2 बजकर 12 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। हालांकि इससे किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि भारत के कई हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार रात भूकंप के झटके लगे। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। भूकंप के झटके तो इंडोनेशिया और सिंगापुर में भी लगे। यहां भूकंप रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा मापी गई।

हैरान करने वाली बात ये है कि भारत में पिछले दिनों में कई बार भूकंप के झटके लगे हैं। डर इस बात है कि जो इलाका सिस्मिक जोन 5 में आता है वो भूकंप के लिहाज से सबसे खतरनाक है। इस जोन में पूरा नार्थ ईस्ट के साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, गुजरात का कच्छ, उत्तरी बिहार आता है।

Exit mobile version