Site icon Ghamasan News

J-K: पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

indian army in jammu kashmir

 

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बहर्तीय सेना आतंकियों पर काल बनकर टूट पड़ी है। हर दिन हो रही मुठभेड़ में आतंकी ढेर हो रहे है। मंगलवार सुबह से पुलवामा के गुसू में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना का जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। हालांकि इस दौरान एक आतंकी भी ढेर हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और आर्मी की 53 राष्ट्रीय राइफल की टीम गुसू में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान पूरे इलाके को घेर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने जैसे ही इलाके को घेरा तो आतंकी बौखला गए और गोलीबारी शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जॉइंट टीम और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन आतंकी यहां छिपे हुए हैं।

इससे पहले 5 जुलाई को पुलमामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) पर आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ के काफिले को IED ब्लास्ट के जरिये निशाना बनाया गया है। ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

Exit mobile version