Site icon Ghamasan News

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में बड़ा आतंकी हमला, सेना के 4 जवान शहीद

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए। इस हमले में तीन जवान घायल भी हुए हैं। इस पूरे हमले को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकियों द्वारा सेना की दो गाड़ियों पर अचानक हमला किया गया।

बताया जा रहा है कि आतंकी पहले से ही हमले को लेकर घात लगाए बैठे हुए थे और जैसे ही सेना की गाड़ियां गुजरी उन्होंने हमला शुरू कर दिया। आतंकियों के पास भारी हथियार भी मौजूद थे। इस पूरे हादसे के बारे में जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ‘कड़ी खुफिया जानकारी’ के आधार पर बुधवार रात को पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के सामान्य इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. 21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर ऑपरेशन साइट पर सेना के 2 वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने हमले का तुरंत जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के 2 वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version