Site icon Ghamasan News

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सेना ने आतंकियों को सिखाया सबक, एक आतंकी हुआ ढेर

Indian army

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर अब भी आतंकियों की नापाक हरकते जारी है। एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है।

बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां के मोलू चित्रागाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों को छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी, सुचना मिलने के बाद से ही सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन श ुरु कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। जिसमें एक आतंकी मारा गया।

आतंकी की पहचान अभी सामने नहीं आई है। हालांकि जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकी की पहचान करने के लिए जांच में जांच में जुटी है। बता दें इससे पहले सोमवार सुबह बारामुला के क्रेइरी इलाके में सीआरपीएफ नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में एक स्पेशल पुलिस अफसर और दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। हमले के बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है।

बावजूद इसके आतंकी भागने में कामयाब हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुबह जब क्रेइरी क्षेत्र के नाका पार्टी पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती थी। उसी समय आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है।

Exit mobile version