Site icon Ghamasan News

इजरायल है भारत का सबसे भरोसेमंद साथी, इं‍डियन आर्मी को दिए थे ये खतरनाक हथियार

kargil diwas divas

इजरायल और फिलीस्‍तीन के बीच जारी लड़ाई में भारत की ओर से यूनाइटेड नेशंस में एक बयान जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि भारत ने हमास की तरफ से रॉकेट फायरिंग का विरोध किया तो वहीं फिलीस्‍तीन का समर्थन किया है। भारत की ओर से ये भी स्थिति साफ की गई है जिस पर साल 2017 से वो कायम है।

आपको बता दे, इजरायल, भारत का सबसे भरोसेमंद साथी है। ऐसे में आज रक्षा क्षेत्र में उसका योगदान बहुत बड़ा है। दरअसल, साल 1999 में जब कारगिल की जंग हुई तो इजरायल, पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की मदद के लिए आगे आया था। जानकारी के मुताबिक, कारगिल की जंग को इस वर्ष 22 साल पूरे हो जाएंगे। साल 1999 की गर्मियों में जिस समय संघर्ष की शुरुआत हुई तो उस समय भारत के पास न तो मोर्टार थे और न ही गोला-बारूद।

इस समय इजरायल ही था जो संकटमोचक की तरह भारत की मदद के लिए आगे आया था। दरअसल, इजरायल ने इंडियन आर्मी को तुरंत जरूरी गोली बारूद और मोर्टार मुहैया करवाए थे। इजरायल पर लगातार अमेरिका और दूसरे देशों की तरफ से दबाव डाला जा रहा था। ये देश इजरायल से लगातार अपील कर रहे थे कि वो भारत की मदद नहीं करेगा।

बता दे, इजरायल ने इंडियन आर्मी को सर्विलांस और बॉम्बिंग के लिए जरूरी सामान दिया है। इसकी मदद से सेना ने कारगिल की ऊंची पहाड़‍ियों से एलओसी के उस तरफ बैठे दुश्‍मन को चारों खाने चित्‍त कर दिया। दरअसल, इंडियन एयरफोर्स ने मई 1999 को ऊंची चोटियों पर पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ लॉन्‍च किया था।

Exit mobile version