Site icon Ghamasan News

इजराइल-हमास जंग: इजराइल ने किया सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमला, बीते दिन युद्ध में 704 लोगो ने गवाई जान

इजराइल-हमास जंग: इजराइल ने किया सीरिया के मिलिट्री बेस पर हमला, बीते दिन युद्ध में 704 लोगो ने गवाई जान

25 अक्टूबर 2023: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के 19वें दिन में, सीरिया के मिलिट्री बेस पर हुए इजराइली हमले के बाद, विवाद बढ़ गया है। सीरिया की ओर से गोलन हाइट्स में इजराइली समुदाय पर किए गए रॉकेट हमलों के परिणामस्वरूप IDF ने एक एयरस्ट्राइक किया है।

UN की मांग: सीजफायर की मांग और विवाद

संयुक्त राष्ट्र (UN) ने इजराइल-हमास संघर्ष में सीजफायर की मांग उठाई है। UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि फिलिस्तीनी जनसंख्या इस संघर्ष के बीच सह रही है, लेकिन हमास के हमलों की सजा उन पर नहीं ठहराई जा सकती। इस बयान के बाद, इजराइली प्रतिनिधि ने गुटेरेस के इस्तीफे की मांग की। अमेरिका भी सीजफायर की मांग के खिलाफ है, क्योंकि वो इससे हमास को ही फायदा होने का खतरा देख रहा है।

एयरस्ट्राइक: अल-अमल अस्पताल पर हमला

मंगलवार को, इजराइल ने गाजा के खान यूनिस में रेड क्रिसेंट के हेडक्वार्टर और अल-अमल अस्पताल पर एयरस्ट्राइक किया। यहीं पर लगभग 4,000 फिलिस्तीनियों ने शरण ली हुई हैं। हालांकि, इस हमले में कितने लोगों की मौके पर मौत हुई है, यह जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं है।

फ्यूल की कमी: अस्पतालों की स्थिति

गाजा में फ्यूल की कमी के चलते 6 अस्पतालों को बंद करना पड़ा है। इन अस्पतालों में 1,000 डायलिसिस पेशेवरों और 130 प्रीमैच्योर बच्चे शामिल हैं। यदि हालात सुधारने में कोई देरी हुई तो दूसरे अस्पतालों के आईसीयू मरीजों को भी प्रभावित कर सकती है।

गाजा में अब तक 54 ट्रक सामग्री लेकर पहुंचे हैं, लेकिन इनमें से किसी में भी फ्यूल नहीं था। दवाइयां, खाद्य आइटम्स, और पानी के साथ ही भेजे गए हैं। इस हफ्ते, 250 ट्रक अपनी मांग को पूरा करने के लिए पहुंचेंगे, लेकिन इनमें पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति के बारे में अभी स्पष्टता नहीं है।

सबसे अधिक मौतें एक दिन में

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, सोमवार और मंगलवार के बीच गाजा में हुए 47 हवाई हमलों में 704 लोगों की मौके पर मौत हुई। यह आंकड़ा संघर्ष के प्रारंभ होने के बाद से एक दिन में सबसे अधिक मौके पर मौत होने का है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रिफ्यूजी कैम्प और घरों को भी निशाना बनाया गया है।

Exit mobile version