Site icon Ghamasan News

International Yoga Day 2021: दुनियाभर में इस तरह मनाया जा रहा है योग दिवस, देखें तस्वीरें

International Yoga Day 2021: दुनियाभर में इस तरह मनाया जा रहा है योग दिवस, देखें तस्वीरें

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर आज देशभर में योग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों से लेकर बड़ी बड़ी फिल्म हस्तियां भी शामिल हो रही है। वहीं अभी हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और केन्या से भी योग करने की तस्वीरें आई हैं। बता दे, International Yoga Day 2021 की शुरुआत सोमवार सुबह 6.30 बजे से हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया।

साथ ही उन्होंने योग से सेहत बनाने के मंत्र दिए। खास बात ये है कि इस साल ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम के साथ देश भर में कोरोना प्रोटोकाल के साथ योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखने जा रहे हैं जो अलग अलग देशों से सामने आई है। तो चलिए देखते है –

लद्दाख में चीन सीमा से सटी गलवान घाटी में आईटीबीपी के जवानों ने योग किया। ऐसे में विश्व के कई देशों के साधक संक्रमण काल में भी वर्चुअल माध्यम से योग का नियमित ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। इस खास मौके पर परमार्थ घाट में कई देश के साधक वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। स्वामी चिदानंद सरस्वती, परमाध्यक्ष, परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश

Exit mobile version