Site icon Ghamasan News

दरोगा, वाहन इंचार्ज और वाहन चालक पर गिरी ग़ाज, कचरा संग्रहण में नज़र आई विलंबता

Pratibha Pal

दिनांक 20 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आयएसडब्ल्युएम कन्टोल रूम के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता करने व कार्य में लापरवाही करने पर तथा स्पेयर हेल्पर के विलंब से आने पर प्रभारी सहायक दरोगा अंकित खरे, व्हीकल में डीजल डलवाने में विलंबता करने पर वाहन इंचार्ज राहुल टांक, दीपक सांवले, विनोद भीलवाडा, वाहन चालक संजु डुमाने, अमित सावन सहित कुल 6 कर्मचारियो को कार्य नही हो वेतन नही के सिद्धांत पर माह अक्टुबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।  

    विदित हो कि आयएसडब्ल्युएम कन्टोल रूम के माध्यम से प्रापत रिपोर्ट में अवगत कराया गया कि निगम के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्रांतर्गत संलग्न किये गये डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन से कचरा संग्रहण हेतु नियत रूट पर विलंब से पहुचे, जिसके कारण कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता की स्थिति निर्मित हुई है, उक्तानुसार स्थित उक्त झोन/वार्ड में कार्यरत 06 कर्मचारियो द्वारा नियमित रूप से माॅनिटरिंग संबंधी कार्य संपादित नही किये जाने पर अधीनस्थ कर्मचारियो/श्रमिको पर भी नियंत्रण नही होने से निर्मित हुई है। 

     आवंटित दायित्वो का समुचित तरीके से निवर्हन नही करते हुए, कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाने तथा समय-समय पर झोन/वार्ड में समुचित सफाई हेतु वरिष्ठ स्तर से दिये गये निर्देशो के अपालन का कृत्य अनुशासहीनता होकर सिविल सेवा आचरण नियम के विपरित कृत्य है, इसको दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त पाल द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य में विलंबता करने व कार्य में लापरवाही करने पर तथा स्पेयर हेल्पर के विलंब से आने पर प्रभारी सहायक दरोगा अंकित खरे, व्हीकल में डीजल डलवाने में विलंबता करने पर वाहन इंचार्ज राहुल टांक, दीपक सांवले, विनोद भीलवाडा, वाहन चालक संजु डुमाने, अमित सावन सहित कुल 6 कर्मचारियो को कार्य नही हो वेतन नही के सिद्धांत पर माह अक्टुबर 2020 के वेतन/पारिश्रमिक में से 01 दिवस का वेतन राजसात करने के आदेश दिये गये।

Exit mobile version