Site icon Ghamasan News

रेलवे स्टेशन सरवटे बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्रों में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

रेलवे स्टेशन सरवटे बस स्टैंड एवं आसपास के क्षेत्रों में किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज प्रातः 6:30 से इंदौर शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों रेलवे स्टेशन और सरवटे बस स्टेशन के साथ ही व्यवसाय क्षेत्र सियागंज मैं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण प्रारंभ किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, पार्षद पंखुड़ी जैन, अप्पर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, महापौर टास्कफोर्स प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर द्वारा सुबह 6:30 बजे सियागंज क्षेत्र से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण प्रारंभ किया। महापौर जी द्वारा निरीक्षण के दौरान क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं सार्वजनिक मुत्रालय में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सीटी पीटी की नियमित व निरंतर धुलाई करने के निर्देश दिए,क्षेत्र में लगे पानी के प्याऊ मैं वाटर कूलर के साथ ही जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन की व्यापक सफाई व्यवस्था एवं एवं स्टॉर्म वाटर लाइन की सफाई करने के निर्देश दिए गए।

महापौर जी द्वारा सियागंज क्षेत्र रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सड़क एवं मीडियन पर सुंदरीकरण की दृष्टि से हरी घास लगाने के निर्देश दिए ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए शहर सफाई और सौंदर्य कारण भी हो, साथ ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई को सफाई कार्य निरंतर कराने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त स्वास्थ्य को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर प्रतिदिन हजारों यात्री बाहर से आते हैं जिसके कारण सफाई व्यवस्था का दबाव अधिक रहता है इसलिए बाहर से आने वाले यात्रियों पर अच्छा प्रभाव पड़े इसको दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशन के आसपास तथा सरवटे के आसपास की सफाई के लिए अलग से टीम बनाने के निर्देश दिए गए।

महापौर जी द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने, फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का सामान रखकर फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही क्षेत्र में स्थित सीटी पीटी पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने, कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए।

महापौर भार्गव द्वारा सफाई व्यवस्था के साथ ही फुटपाथ पर लगे लीटर बिन का निरीक्षण करते हुए, टूटे-फूटे लीटर बिन को रिपेयर या बदलने के लिए निर्देश, सार्वजनिक प्याऊ एवं सीटी पीटी के बाहर लगे सूचना बोर्ड को भी उन्हें लगाने के साथ ही क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने की भी निर्देश दिए गए।इसके पश्चात महापौर जी द्वारा सरवटे बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण करते हुए, सरवटे बस स्टैंड परिसर में लगे पानी के प्याऊ से अनावश्यक पानी निकलने पर सफाई कराने, परिसर में स्थित सार्वजनिक शौचालय के बहार पर्याप्त सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।

महापौर भार्गव ने रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा की गई और उनसे पूछा कि बाहर के यात्री इंदौर में आते हैं तो कैसा महसूस करते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि बाहर के यात्री इंदौर की सफाई की प्रशंसा करते हैं महापौर द्वारा समस्त अधिकारियों को पर्याप्त सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही लगातार सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए गए।

 

Exit mobile version