Site icon Ghamasan News

Indore पुलिस ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षित परिवार से मिलवाया

Indore पुलिस ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षित परिवार से मिलवाया

इंदौर। बीते दिन मंगलवार को द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला जिनकी याददाश्त खो चुकी महिला को ऐसे ही घूमते द्वारकापुरी थाने के जवानों ने सूचना पर थाने लाया गया। थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बहुत समय तक उनसे जानकारी ली जिसके बाद उनका घर ढूंढा गया लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि, महिला कभी बैतूल कभी इंदौर कभी द्वारकापुरी कभी कुछ पता बता रही थी। जिसके बाद हमने गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट के दशरथ सेवाश्रम ( हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर) में सम्पर्क किया। जिसके बाद तुरंत गोल्ड कॉइन ट्रस्ट द्वारा उन्हें आश्रम में रखने पर सहमति दी।

ALSO READ: आंचलिक भाषा हम अपनी मां के मुख से सुनते हैं: प्रसिद्ध लेखिका विभा रानी

उनसे बातचीत पर टीम गोल्ड कॉइन द्वारा भी कुछ कार्यकर्ता अलग अलग टीम बनाकर उनके फोटो के साथ उस क्षेत्र में माताजी का परिवार ढूंढने निकले। रात्री में परिजनों का पता चल गया और उन्हें सुरक्षित संम्मान के साथ माताजी को सौपा गया। थाना प्रभारी महोदय द्वारकापुरी सतीश दुबे और उनकी पूरी टीम ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया। उन्होंने सबसे निवेदन किया कि, हम भी आप सभी इंदौर वासियो से निवेदन करते है कि जागरूक रहते हुए ऐसे कोई भी मामले में हमारी जरूरत लगे कही भी तो तुरंत गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट पर हमारे मोबाइल नम्बर 6262 9 6262 6 पर 24 घण्टे में कभी भी सम्पर्क करें हम आपके विषय मे जो भी उपयुक्त मदद हो सकेगी करने का प्रयास करेंगे ।

Exit mobile version