Site icon Ghamasan News

Indore News : जनक दीदी के संग हम सभी लगायेंगे “स्वच्छता का पंच “ श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर का संकल्प

इंदौर : आज स्कूल श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर में इंदौर शहर की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ,सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरणविद पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जनक पलटा मगिलिगन ने एक आनलाइन तथा आफलाइन कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों और पालकों को स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। पिछले कई दशकों से अपनी पर्यावरण व प्रकृति प्रेम, स्वच्छ, प्लास्टिक व कच्रामुक्त जीवन शैली के अनुभव सुनाये कहा इंदौर हमारा शहर से इसे हमें स्वच्छ बनाना है।Indore News : जनक दीदी के संग हम सभी लगायेंगे "स्वच्छता का पंच “ श्री श्री रविशंकर विद्या मंदिर का संकल्पअपने उद्बोधन में जनक दीदी ने R3 के स्थान पर R5 को अपनाने की बात कही और कहा कि रेफ्यूज, रडयूज़ ,रीयूज़, रीसायकल और रीथिंक करने के तरीके बताये। हमें अपने कचरे को कम करना है और उससे अलग अलग करते हुवे रीसायकल करने में आसान बनाना है। इसकी शुरुआत बच्चे अपने घर से ही करें तो यह काम आसान होगा और हम अपने साथ-साथ जानवरों, पक्षियों, वनस्पति और जल स्त्रोतों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। स्वच्छता एक सद्गुण है ईश्वर भी प्रसन्न होते है स्वाहा कंपनी के अपशिष्ट प्रबंध विशेषज्ञ समीर शर्मा ने भी कचरा प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां देते हुए बताया कि इंदौर में अब कचरे को 6 स्तर पर अलग किया जा रहा है।  विद्यालय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन के आगाज के साथ साथ जुड़कर ही इसे अपनाता रहा है। विद्यालय के एवं बाहर से करीब 2500 छात्रों , शिक्षकों, पालको ने भी ऑनलाइन जुड़कर इस अभियान के लिए अपनी हिस्सेदारी की। अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य एवं सहोदय सीबीएसई समुह की सचिव श्रीमती कंचन तारे ने और प्रशासनिक अधिकारी डी.एन.पंत ने श्रीमती जनक पलटा मगिलिगन को हार्दिक आभार प्रकट किया कि उन्होंने विद्यालय के पालको- विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्वच्छता का पंच लगाने के लिए अपने मिशन में जोड़ा । समीर शर्मा को भी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धनयवाद किया !

Exit mobile version