Site icon Ghamasan News

Indore News : कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में

Indore News : कार से भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में

इंदौर ।शहर में अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर  मनीष कपूरिया प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर  महेशचन्द  जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध शराब की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अवैध शराब का विक्रय/परिवहन करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए दिए गए दिशा निर्देशों पर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अजय बाजपेयी मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा भारी मात्रा में कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी सिमरोल धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा टीम गठित की गई । टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान दिनांक 28.6.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर मुखबीर के बताए अनुसार इंदौर खंडवा रोड पर खंडवा तरफ से आ रही सफेद रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार नंबर MP13 CB 5552 को तलाई नाका रोक कर चेक किया, जिसमें चालक पंकज पिता नरेंद्र कुमार सामसे उम्र 32 साल निवासी 45 दृविड नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर और कंडक्टर सीट पर आकाश पिता देवेंद्र शुक्ला उम्र 23 साल निवासी 53 दृविड नगर सुदामा नगर के पास थाना अन्नपूर्णा इंदौर बैठा था। कार के अंदर चेक करते कुल 25 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 234 लीटर कुल 247560/रु. मिली जिसे जप्त कर सीलबंद की ।

प्रकऱण से थाने पर अपराध क्रमाकं 237/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का आरोपी 1.पंकज पिता नरेंद्र कुमार सामसे उम्र 32 साल निवासी 45 दृविड नगर थाना अन्नपूर्णा इंदौर और 2. आकाश पिता देवेंद्र शुक्ला उम्र 23 साल निवासी 53 दृविड नगर सुदामा नगर के पास थाना अन्नपूर्णा इंदौर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों से उक्त अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सिमरोल की टीम थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान, आरक्षक 3753 रितेश परमार, आरक्षक 3748 धीरसिंह रावत, आरक्षक 3485 कमल का सराहनीय योगदान रहा ।

Exit mobile version