Site icon Ghamasan News

Indore News: तुलसी सिलावट का एक्शन मोड ऑन, तालाबों से हटेगा अतिक्रमण

Indore News: तुलसी सिलावट का एक्शन मोड ऑन, तालाबों से हटेगा अतिक्रमण

इंदौर 24 जनवरी,2021
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम और नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के स्थानीय अधिकारियों की बैठक रेसीडेंसी कोठी में ली। मंत्री सिलावट ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि इन्दौर ज़िले के सभी तालाबों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इन सभी तालाबों का गहरीकरण, सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार करने की योजना बनायें। जहाँ कहीं भी इन तालाबों में अतिक्रमण है, वह अतिक्रमण राजस्व विभाग के सहयोग से हटाने के लिए योजना बनाएँ।
मंत्री सिलावट ने बैठक में सांवेर उद्वहन सिंचाई योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने साँवेर विकासखंड के सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत प्रस्तावित कार्यों की अद्यतन जानकारी भी ली। बैठक में बताया गया कि इंदौर ज़िले में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 58 तालाब हैं। सिलावट ने कार्यपालन यंत्री मुकेश चतुर्वेदी से कहा कि वे दल बनाकर प्रत्येक तालाब का सर्वे कराए और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मंत्रीसिलावट ने जल जीवन मिशन के तहत सांवेर विकासखंड के प्रत्येक गाँव के प्रत्येक घर में नल से जल्द जल पहुँचाने के संबंध में योजना की समीक्षा भी की। बैठक में जल संसाधन विभाग के चीफ़ इंजीनियर अविनाश कुलकर्णी, अधीक्षण यंत्री पुरुषोत्तम जोशी, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता एस.के. सिंघल और कार्यपालन यंत्री आर.एस. राणावत भी उपस्थित थे।

Exit mobile version