Site icon Ghamasan News

Indore News: आयुष विभाग द्वारा इंदौर के 2 लाख 92 हजार 556 लोगों को वितरित किया त्रिकूट चूर्ण

Indore News: आयुष विभाग द्वारा इंदौर के 2 लाख 92 हजार 556 लोगों को वितरित किया त्रिकूट चूर्ण

इंदौर 01 अप्रैल, 2021: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत वर्ष कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जीवन अमृत योजना शुरू की गई है। जीवन अमृत योजना के तहत इंदौर जिले के आयुष विभाग के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर पूर्ण सहयोग के साथ कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भारत के ऋषि एवं वैद्यो ने आयुर्वेद में ऐसी औषधियों का निर्माण किया है जिनसे मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसी तर्ज पर जन सामान्य स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया यह विशेष त्रिकूट चूर्ण जिले वासियों की रोग क्षमता बढ़ाने में बेहद कारागार रहा।

इंदौर जिले में विगत 23 मार्च 2020 से संपूर्ण जिले में कोरोना महामारी से बचाव हेतु आयुष चिकित्सा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत जिले में 1 लाख 35 हजार त्रिकूट चूर्ण के पैकेट, 1 लाख 86 हजार 353 पैकेट आर्सेनिक एलजी टेबलेट एवं 21 हजार 567 पैकेट बालगमी काढ़ा एवं अन्य औषधियां इंदौर जिले के लगभग 2 लाख 92 हजार 556 व्यक्तियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित की गई। कोरोना महामारी में राज्य सरकार द्वारा प्रदाय की गई उक्त आयुष उपचार की सुविधा को मरीजों द्वारा भी सराहा गया।

Exit mobile version