Site icon Ghamasan News

Indore News: शहर के हालातों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने गंभीर परिस्थितियों का किया चित्रण

पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा के नेतृत्व में आज रेसीडेंसी कोठी पर जिलाधीश महोदय माननीय मनीष सिंह के साथ इंदौर शहर के लगभग 35 समाजों की बैठक संपन्न हुई

बैठक में समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष महामंत्री सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे बैठक में महेश्वरी समाज मेडटवाल समाज सुनकर समाज खटीक समाज अहिरवार समाज धानुक समाज मोड़ समाज महाजन समाज ब्राह्मण समाज खंडेलवाल समाज नेमा समाज मंडलोई समाज पुरबिया खटीक समाज सहित वैश्य महासंघ के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल महामंत्री लड्ढा एवं विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे नेमाने सभी समाज प्रतिनिधियों को आह्वान किया की महामारी से बचाव सावधानी रखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाना है जिससे हम समाज में समाज के लोगों को बीमारी से बचा पाएंगे

जिलाधीश महोदय शहर के हालातों पर विस्तृत चर्चा करते हुए गंभीर परिस्थितियों का चित्रण किया और समाज जनों से अनुरोध किया की वैक्सीनेशन के साथ आज की स्थिति में स्व अनुशासन से हम स्वयं को व्यापार को अपनी गतिविधि को कंट्रोल करें और स्वयं ही अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाकर शहर को और गंभीर होने से बचाएं आप समाज में वैक्सीनेशन के लिए जो सुविधाएं साधन मांगेंगे वह प्रशासन देने को तैयार है सभी समाज जनों ने अपने अपने समाज में चर्चा कर शीघ्र सामाजिक स्तर पर अपनी-अपनी धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की स्वीकृति दी महामारी से निपटने के लिए समाज जनों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिलाधीश महोदय ने समाजों से सामंजस के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त करने करने की घोषणा की अंत में वैश्य महासंघ के नगर मंत्री सीए लड्ढा ने आभार माना जिलाधीश महोदय का सहयोग के लिए और गोपी नेमा जी द्वारा इस अनुकरणीय पहल करने के लिए धन्यवाद भी दिया.

Exit mobile version