पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा के नेतृत्व में आज रेसीडेंसी कोठी पर जिलाधीश महोदय माननीय मनीष सिंह के साथ इंदौर शहर के लगभग 35 समाजों की बैठक संपन्न हुई
जिलाधीश महोदय शहर के हालातों पर विस्तृत चर्चा करते हुए गंभीर परिस्थितियों का चित्रण किया और समाज जनों से अनुरोध किया की वैक्सीनेशन के साथ आज की स्थिति में स्व अनुशासन से हम स्वयं को व्यापार को अपनी गतिविधि को कंट्रोल करें और स्वयं ही अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाकर शहर को और गंभीर होने से बचाएं आप समाज में वैक्सीनेशन के लिए जो सुविधाएं साधन मांगेंगे वह प्रशासन देने को तैयार है सभी समाज जनों ने अपने अपने समाज में चर्चा कर शीघ्र सामाजिक स्तर पर अपनी-अपनी धर्मशाला में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की स्वीकृति दी महामारी से निपटने के लिए समाज जनों ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जिलाधीश महोदय ने समाजों से सामंजस के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त करने करने की घोषणा की अंत में वैश्य महासंघ के नगर मंत्री सीए लड्ढा ने आभार माना जिलाधीश महोदय का सहयोग के लिए और गोपी नेमा जी द्वारा इस अनुकरणीय पहल करने के लिए धन्यवाद भी दिया.