Site icon Ghamasan News

Indore News : इंदौर की चंदन नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, जब्त की गई 13 ग्राम ब्राउन शुगर

Indore News : इंदौर की चंदन नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, जब्त की गई 13 ग्राम ब्राउन शुगर

इंदौर- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर )  मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर  महेश चंद जैन द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2  प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा  बी पी एस परिहार इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था

उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्रीनपार्क कॉलोनी के पास में खड़ा है एवं ब्राउन शुगर रखे हुए हैं और बेचने की फिराक में हैं तत्पश्चात बिना देरी किये थाना चंदन नगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकडा गया । जिसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम 1.सचिन पिता भगवान उर्फ रामलाल यादव उम्र 30 साल निवासी तेजपुर गड़बड़ी हाल मुकाम नाले पार रामानंद नगर इंदौर का होना बताया ।

उक्त व्यक्ति की विधिवत तलाशी लेते एक पन्नी में संदेहजनक ब्राउन शुगर जैसा पाउडर भरा हुआ मिला जिसे खोलकर देखने एवं पंचान व फोर्स द्वारा सूंघने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात उक्त व्यक्ति से पाउडर के बारे में पूछने पर उक्त पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया गया । जिस पर से संदिग्ध व्यक्ति को पकडकर थाने लाया गया एवं थाना चंदन नगर इन्दौर में धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपी के पास से लगभग 13 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गयी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1,90,000 रूपये है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि हरेन्द्र सिंह यादव, सउनि राजभान गौतम, प्रआर नरेंद्र सिंह तोमर, आर पंकज सांवरिया, आर अभिषेक पंवार, आर कमलेश चावड़ा की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version