Indore News: पुलिस की त्वरित कार्यवाही, फिरौती के पहले ही किडनेपर गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 12, 2021

इन्दौर दिनांक 12 अगस्त 2021 – शहर मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों दिये गये हैै। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा अपराध करने की नियत से घूम रहे एक ऐसे बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्ति है प्राप्त हुई है जो एक बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की योजना बना रहा था।

पुलिस थाना हीरा नगर को दिनांक 11.08.2021 को सूचना प्राप्त हुई थी कि भानगढ़ निवासी राजवर्धन सिंह (परिवर्तित नाम) के 10 वर्षीय अवयस्क पुत्र का अपहरण कर 01 करोड़ की फिरौती वसूलने की साजिश रचने एवं फिरौती नहीं मिलने पर उसके पुत्र को गंभीर क्षति पहुंचाने का प्रयास करने की योजना बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमो को गठित कर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया गया।

टीम ने संदेही नरेन्द्र सूर्यवंशी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा घटना कारित करने की योजना बनाना स्वीकारी गयी तथा बताया कि उसने उक्त 10 वर्षीय बालक का अपहरण कर, उसके परिजनों से एक करोड़ फिरौती मांगने की की योजना बनाई थी। जिसके पश्चात अभियुक्त नरेन्द्र सूर्यवंशी पिता गोवर्धन सूर्यवंशी नि. कनकेश्वरी मंदिर के पीछे परदेशीपुरा जिला इंदौर को विधिवत पंचानो के सामने गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले धारदार छुरा, लाल मिर्च पाउडर एवं मोटर सायकल जब्त की गयी हैं। यदि आरोपी द्वारा घटना कारित कर दी गयी होती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे जिसे पुलिस थाना हीरानगर ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को घटना करने के पूर्व ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर अभय नेमा के मार्गदर्शन में उनि. किशोर कुमार अर्ने, प्र.आर. शिवाकांत तिवारी, आर. बृजेश मीणा, आर. विजय नेनावत, आर. अर्पित सिंह, आर. अनिल परमार, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही ।