Site icon Ghamasan News

Indore News: PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ

Indore News: PM आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ

इंदौर 24 अक्टूबर, 2021
केन्द्र सरकार के द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रणाली के दीर्घकालिक संस्थागत ढांचे को मजबूत करने के लिए नवीन रणनीति सहित स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना का आज सोमवार 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर डेढ से ढाई बजे के मध्य वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में शुभांरभ किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आत्म निर्भर स्वच्छ भारत योजना (पीएमएएसबीवाय) योजना का उद्धेश्य शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्रों के स्वास्थ्य संस्थागत ढांचे सर्विलेंस और स्वास्थ्य अनुसंधान अंतर्गत कमियों को पूरा करना है ताकि समुदाय किसी भी तरह की महामारी, स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में आत्म निर्भर हो सकें।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान द्वारा ततसंबंध में समस्त कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर जिला, ब्लाक के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संस्था स्तर, जिला चिकित्सालय, सिविल हास्पिटल, सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी और एचडब्ल्यूसी पर 25 अक्टूबर सोमवार को दोपहर डेढ बजे से ढाई बजे के मध्य उपरोक्त योजना के शुभांरभ में वर्चुअल लिंक के माध्यम से सम्मिलित होने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तर के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से वर्चुअल लिंक के माध्यम से जुडेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Exit mobile version