Site icon Ghamasan News

Indore News : पलक भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

Indore News : पलक भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित

इंदौर : कविता के माध्यम से हिन्दी भाषा का प्रचार करने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा रविवार को स्थानीय अभिनव कला समाज, गाँधी हॉल परिसर में दमोह की कवयित्री पलक जैन को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, कवि महेन्द्र पँवार एवं गौरव साक्षी ने दिया।

बेटी दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पलक जैन ने बेटी एवं कन्हैया ये तमन्ना है, ऋषभ जैन ऋषभ ने दोहे एवं तोहफ़े नहीं है तुमने गीत सुनाया। इनके बाद कामिनी जैन ने बेटियों की व्यथा पर गीत सुनाया, कवि महेन्द्र पँवार ने तुम बिन जीयेंगे कैसे गीत सुनाए, कवि गौरव साक्षी राम होना सहज तो नहीं गीत सहित कई गीत सुनाए। गोष्ठी अंत में आभार जलज व्यास ने माना।

Exit mobile version