Site icon Ghamasan News

Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया सांसद शंकर लालवानी के साथ ई रिक्शा का सफ़र, महिला चालक ने चलाई ई रिक्शा

Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया सांसद शंकर लालवानी के साथ ई रिक्शा का सफ़र, महिला चालक ने चलाई ई रिक्शा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर इंदौर नगर निगम के दीनदयाल ग़रीबी उपशमन विभाग आज योजना के लाभार्थियो का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ओर संसद शंकर लालवानी मुख्य रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ई रिक्शा जो मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के मध्यम से इस विभाग के द्वारा चलती है इसमें 1 महिलाओं ओर दो पुरुषों को जो वेल ट्रेंड है शामिल हुए, योजना के माध्यम से महिला चालक ने भी ई रिक्शा चलाई.महापौर ने आगे कहा की इस आयोजन के लिए आज से ज्यादा अच्छा अवसर कोई हो ही नहीं सकता था

 

Also Read – Gold – Silver Price Today: सोना-चांदी के रेट में आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम का भाव 


महपौर ने की ई – रिक्शा की सेर

प्रितमलाल दुआ सभाग्रह मे नगर निगम द्वारा आयोजित आयोजन मे हितग्राहियों के लाभ वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के दौरान किया ई रिक्शा मे सफ़र एम आई सी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ओर मनीष शर्मा भी मोज़ुद रहे कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ओर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ई रिक्शा की सेर भी की.

Exit mobile version