Site icon Ghamasan News

Indore News : कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Indore News : कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

इंदौर : कलेक्टर के आदेशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी, कंट्रोलर राजीव द्विवेदी ,एडीईओ कुशवाहा और एडीईओ दिलीप के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23 जनवरी 2021 को रात करीब 12 बजे सक्रिय होकर हीरानगर थाना अंतर्गत अभिनंदन नगर के मकान नंबर 169 में छापा मारकर अवैध रूप से संग्रहीत की गई 72 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर ली ,जिसकी कीमत लगभग 80हजार रूपए थी।

इसी के साथ मौके से आरोपी राजकुमार राजपूत और नीरज पाल को गिरफ्तार मध्यप्रदेश आबकारी अधिकारी 1934 की धारा 34(1),34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कराया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में शराब माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदौर में भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय
इस कार्यवाई में आबकारी वृत्त काछी मोहल्ला की प्रभारी उपनिरीक्षक मीरा सिंह के साथ आरक्षक बद्री सिंह जमरा, विजय सूर्या, मुकेश रावत और सुरेश चौंगड की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version