Site icon Ghamasan News

Indore News: ईरानी गैंग का पर्दा फार्श, आरोपी ने पुरानी वारदात का भी किया खुलासा

Indore News: ईरानी गैंग का पर्दा फार्श, आरोपी ने पुरानी वारदात का भी किया खुलासा

इंदौर दिनांक 30 सितंबर – शहर में संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इनमे लिप्त आरोपी की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी देपालपुर श्रीमती मीना कर्णावत एवं उनकी टीम द्वारा ज्वेलर्स के यहा हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था जिससे पूछताछ करने पर वर्ष 2015 की वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: दिग्विजय सिंह के संकल्प के पूरा होने का दस्तावेज है “नर्मदा के पथिक”

पुलिस टीम द्वारा ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी का पता लगाने के लिए देवास नेवरी आष्टा के पारदी कजंरो के डेरो मे सीसीटीव्ही फुटेज में आये आरोपी के फोटो बताकर पतारसी कर उक्त आरोपी बदमाश मस्तान पिता असगर अली उम्र 40 साल जाति ईरानी निवासी अमन कालोनी थाना निशातपुरा जिला भोपाल को अपराध क्रमांक 300/2021 धारा 380 भादवि में गिरफ्तार किया गया था। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीआर लिया जाकर अन्य अपराध के बारे मे पूछताछ की गई जिसमें साल 2015 में भी आरोपी द्वारा रजत ज्वेलर्स देपालपुर से चोरी करना कबूल किया। जो कि आरोपी से अपराध क्रमांक-19/2015 धारा 380 भादवि में चोरी गये 04 जोड टाप्स वजनी 09 ग्राम कीमती करीब 45000/- रुपये बरामद किये गये।

उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर श्रीमती मीणा कर्णावत एसआई दीपक राठौर आर.857 राजपाल गुर्जर, आर. 3841 मुनील यादव, आर. 2326 देवेन्द्र गुर्जर आर 1774 रवि सिंह तोमर, आर. 3992 सुधीर शर्मा आर चालक 437 राजेश चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version