Site icon Ghamasan News

Indore News: IPS अफसर ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर लिखा पत्र, मनीष कुपारिया को कही ये बात

Indore News: IPS अफसर ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर लिखा पत्र, मनीष कुपारिया को कही ये बात

इंदौर: आईपीएस विवेक जौहरी ने सीएम हेल्पलाइन को लेकर उप पुलिस महानिरीक्षक मनीष कुपारिया को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि “सीएम हेल्पलाईन में प्रत्येक माह की तरह माह मई-2021 की अवधि में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के आधार पर शासन द्वारा प्रदायित ग्रेडिंग में गृह (पुलिस) विभाग को “ए” श्रेणी में सम्मिलित किया गया है, जिसमें समस्त विभागों में “प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलेवार ग्रेडिंग में इंदौर जिलें द्वारा उच्च कोटि का प्रदर्शन कर 83.08 अंक प्राप्त किये गये है।”

आपके सतत् प्रयासों के फलस्वरूप ही जिले में सीएम हेल्पलाईन के अन्तर्गत शिकायतों का निराकरण सम्भव हुआ है, जिसकी मैं आपको बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि आप भविष्य में भी इसी प्रकार प्राप्त लंबित शिकायतों के त्वरित निराकरण में रूचि लेगें।

साथ ही आपकी टीम के जिन सदस्यों ने शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें समुचित स्तर से प्रशंसित अवश्य करें।

Exit mobile version