Site icon Ghamasan News

Indore News: आयुक्त द्वारा नदी-नाला टेपिंग कार्यो का किया गया निरीक्षण

Indore News: आयुक्त द्वारा नदी-नाला टेपिंग कार्यो का किया गया निरीक्षण

आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा नदी-नाला टेपिंग व सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त पाल द्वारा आज प्रातः 7 बजे से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में नदी-नाला टेपिंग कार्यो अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। आयुक्त पाल द्वारा सर्वप्रथम अंबार नगर क्षेत्र में नदी-नाला टेपिंग कार्यो का निरीक्षण किया गया, इसके पश्चात नूरानी नगर, चंदन नगर, गंगा नगर, पंचकुइया पीलिया खाल नाला, बड़ा गणपति क्षेत्र, कंडिलपुरा में चल रहे सीवरेज व नदी-नाला टेपिंग कार्यो का अवलोकन किया गया।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा सिकंदराबाद कॉलोनी में भ्रमण कर कॉलोनी में चल रहे नदी-नाला टेपिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा पलासिया चैराहा पर शेख हातिम नाले पर चल रहे नाला टेपिंग कार्य एवं बड़ी ग्वालटोली से शांति नगर, मनोरमागंज पर मिलने वाले सहायक नाले टेपिंग कार्य को देखा गया।

आयुक्त द्वारा नदी-नाला टेपिंग के निरीक्षण के दौरान नदी-नाला टेंिपंग के कारण जो खुदाई की गई है उसके रेस्टोरेशन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए। साथ ही पीलिया खाल नाले में थोड़ा सा पानी रह गया था उसे पंपिंग कर निकालने और पोकलेन से नाले की सफाई व बेसिक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

इस संबध में आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारियेा को निर्देश दिये गये कि जिस स्टेंच में सभी आउटफाॅल्स टेªप हो गए है वहां पर किसी भी प्रकार का पानी न रहे, आवश्यकता होने पर पंप लगाकर क्लीयर करे। आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान मरीमाता चैराहे व अन्य स्थानों पर बैनर होर्डिंग लगे हुए थे उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा सीटीपीटी के आसपास जहां पर भी ब्लॉक उखड़े हुए हैं उन्हें व्यवस्थित करने व लगाने के निर्देश दिए गए।

Exit mobile version