Site icon Ghamasan News

Indore News : इन्दौर पुलिस द्वारा जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन

Indore News : इन्दौर पुलिस द्वारा जिला स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन

इंदौर : पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा कर्मवीर योद्धा, शहीद देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी की स्मृति में जिला स्तरीय फुटबाॅल स्पर्धा का आयोजन, डीआरपी लाईन इंदौर के मैदान पर दिनांक 28 जनवरी से 02 फरवरी 2021 तक किया जायेगा।

कोरोना महामारी मे अपनी उत्कृष्ट ड्यूटी करते हुए, कोरोना बीमारी की चपेट मे आकर हमारे इन्दौर पुलिस के कर्मवीर योद्धा निरीक्षक देवेंद्र सिंह चंद्रवंशी, शहीद हो गये थे, जिनके सम्मान में इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में इन्दौर की 11 एवं महूं की 06 टीमें सहित कुल 16 टीमें भाग लेगी। इस स्पर्धा मे विजेता टीम को नगद राशि 11000/- व ट्राफी एवं उप विजेता टीम को नगद राशि 7000/- व ट्राफी सहित व्यक्तिगत पुरूस्कार भी प्रदान किये जावेगें।

Exit mobile version