Site icon Ghamasan News

Indore News: इंदौर को कोरोना से बड़ी राहत, बीते दिन सामने आए 18 नए संक्रमित

Indore News: इंदौर को कोरोना से बड़ी राहत, बीते दिन सामने आए 18 नए संक्रमित

इंदौर: प्रदेश में अब कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सुनने को मिल रही है। राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट देखने को मिल रही है। इंदौर में पहली बार रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 20 से निचे गई है। यह पूरे कोरोना काल में पहली बार हुआ है। वहीं जहाँ दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों के मामले में कमी आई है। बीते 7 दिनों से कोरोना से किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। सबसे राहत भारी बात यह है कि सम्पूर्ण कोरोना काल में पहली बार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 500 से निचे गई है।

गुरुवार को प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले 200 से नीचे मिले है। प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज राजधानी भोपाल में से मिले है। राज्य में में 60, इंदौर में 18, जबलपुर में 16, सागर में 8, खरगोन में 7 में संक्रमण मिला। अभी तक प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 3 हजार 799 लोगों की जान गई है। जिसमें इंदौर में 924, भोपाल में 607, जबलपुर में 251, ग्वालियर में 224, दमोह में 87, बैतूल में 74, बडवानी में 30 मौतें हुई है।

जनवरी के 27 दिनों के दौरान इंदौर में 2241 पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। राज्य में अब तक 52 लाख 93 हजार 512 टेस्ट हो चुके हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 3053 है। भोपाल में 843,जबलपुर में 281, बैतूल में 168, सागर में 81, ग्वालियर में 76 और उज्जैन में 72, रतलाम के 8 कोरोना संक्रमित शामिल है जिनका उपचार चल रहा है।

Exit mobile version