Site icon Ghamasan News

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का ट्रांसफर हुआ बनारस

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का ट्रांसफर हुआ बनारस

इंदौर: किसी भी शहर की विकास की कहानी उस शहर के एयरपोर्ट को देखकर ही लगाई जा सकती है, ऐसे में इतने वर्षो से इंदौर एयरपोर्ट के विकास के लिए सदैव आगे रहने वाली अर्यमा सान्याल का आज तबादला हो गया है। बता दें कि अर्यमा सान्याल ने 22 अप्रैल 2017 को इंदौर एयरपोर्ट का डायरेक्टर पद संभाला था, इतना ही नहीं अर्यमा देश की जनरल मैनेजर स्तर की पहली एयरपोर्ट डायरेक्टर है।

आज इंदौर मध्य भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यहां से नेशनल और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट संचालित होती है, इंदौर एयरपोर्ट के इस विकास में एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का भी बड़ा योगदान रहा है। आज इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल का तबादला इंदौर से बनारस हो गया है। 2017 से अर्यमा इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पद को संभाल रही है, और इसके बाद अब उनका ट्रांसफर बनारस हो गया है।

Exit mobile version