Site icon Ghamasan News

Indore News: गुरुकृपा फ्रंट मूवर्स के अवैध कारोबार का पर्दा फाश, लोकायुक्त को की गई शिकायत

Indore News: गुरुकृपा फ्रंट मूवर्स के अवैध कारोबार का पर्दा फाश, लोकायुक्त को की गई शिकायत

इंदौर: भोपाल की फार्म श्री गुरुकृपा फ्रंट मूवर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यह कंपनी बड़े पैमाने पर कमेरिकाल टैक्स अफसरों के साथ मिलकर टैक्स की चोरी को अंजाम दे रही है. इस बात की जानकारी भोपाल प्रदेश लोकयुक्त को हुई. जिसके बाद माच शुरू की गई. वहीं दूसरी ओर इस कंपनी के मालिक ने इंदौर की एक होटल में देश के अपने कई प्रमुख कर्मचारियों के साथ कारोबार को लेकर एक रणनीति तय की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कंपनी का मालिक संजीव श्रीवास्तव है. जानकारी के अनुसार, इसके पिता पहले कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में अफसर थे. उनके जमाने से ही यह कंपनी शुरू हुई थी और ठीकठाक कारोबार चल रहा था. ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली से इंदौर तक बड़े पैमाने पर बिना बिल का इलेक्ट्रॉनिक, होजयरी, रेडिमेड का माल इंदौर आ रहा है.

सिर्फ इतना ही नहीं इंदौर से छतरपुर, जबलपुर, रीवा, सतना चद्दर, लोहा और एलडी पाइप भी भेजा जा रहा है. इस मामले की शिकायत कमर्शियल टैक्स के अफसरों को शिकायत हुई. सेटिंग के चलते कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा के पुरुषोत्तम गुप्ता ने प्रदेश लोकायुक्त से शिकायत की है। गुप्ता का कहना है कि उन्होंने गाडिय़ों के नंबर और वीडियो भी भेजे हैं.

Exit mobile version