Site icon Ghamasan News

Indore News: वर्षों से परेशान मकान मालिक को मिला न्याय

Indore News: वर्षों से परेशान मकान मालिक को मिला न्याय

इंदौर 28 अक्टूबर, 2021
इंदौर जिले (Indore) में मकान/प्लॉट/दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करने और किराया नहीं देकर वृद्धों, निराश्रितों, सेवानिवृत शासकीय सेवकों आदि को परेशान करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह (collector Manish Singh) के निर्देश में तेजी से कार्रवाई की जा रही है। इसके परीणाम भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में वर्षों से किराया नहीं देकर मकान मालिक को परेशान करने वाले एक कब्जेधारी के विरूद्ध कार्रवाई की गई और मकान मालिक को उसके मकान का कब्जा दिलाया गया।

एसडीएम तथा भाड़ा नियंत्रण प्राधिकारी मल्हारगंज श्री पराग जैन (Parag Jain) ने बताया कि भाड़ा नियंत्रण कार्यालय में एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि ब्रम्हबाग कॉलोनी में रामरतन का मकान है। उसमे वर्षा पति दीपक शर्मा का अवैध कब्जा है और वह विगत आठ वर्षों से किराया नहीं दे रहे हैं। इस प्रकरण में आदेश पारित कर अवैध कब्जेदारी वर्षा पति दीपक शर्मा से ब्रम्हबाग स्थित मकान खाली कराकर आवेदक रामरतन को कब्जा दिलाया गया। ज्ञातव्य रहे कलेक्टर इंदौर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक मालिको को उनकी संपत्ति का कब्जा दिलाने के अभियान के तहत उक्त कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version