Site icon Ghamasan News

Indore News: डायल-100 टीम बनी मसीहा, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर

Indore News: डायल-100 टीम बनी मसीहा, तेज बारिश में फंसे बुजुर्ग को पहुंचाया घर

इंदौर – दिनांक 24 सितंबर 2021– पुलिस थाना विजयनगर के अंतर्गत वृन्दावन होटल के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति बारिश के पानी में भीग रहे थे और चल नहीं पा रहे थे । इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 पर दिनाँक 23-09-2021 को रात्रि में प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के विजय नगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित डायल-100 वाहन क्र. 44 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।

ALSO READ: Indore News: डायल 100 ने बचाई जान, कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

उक्त सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक कस्तूर चन्द्र मीना और पायलेट धीरज बारिया ने मौके पर पहुँच कर बताया कि एक 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से घूमने के लिए निकले थे, अचानक तेज बारिश आ जाने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति रोड़ पर पानी में फँस गये थे, उम्र अधिक होने के कारण एवं बहुत देर से बारिश के पानी में भिगने के कारण बुजुर्ग व्यक्ति ठिठुर रहे थे जिसके कारण बुजुर्ग चल नहीं पा रहे थे साथ ही उनके पास मोबाइल फोन आदि भी नहीं था कि वह घर पर सूचना दे पाते। वहाँ से गुजर रहे एक छात्र ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी । डायल-100 टीम ने तत्काल वहां पहुंचकर बुजुर्ग व्यक्ति को एफ.आर.व्ही. वाहन में बैठा कर उनके घर पहुँचाया गया। बुजुर्ग व्यक्ति एवं उनके परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा कर टीम को धन्यवाद दिया गया।

Exit mobile version