Site icon Ghamasan News

Indore News: अवैध हथियार रखने वालो पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, पिस्टल समेत ये हथियार जप्त

Indore News: अवैध हथियार रखने वालो पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, पिस्टल समेत ये हथियार जप्त

इंदौर (Indore News): शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) द्वारा इंदौर पुलिस को अवैध हथियार खरीदने बेचने वाले तस्करों एवं इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशानिर्देश क्राइम ब्रांच टीम व थाना हीरानगर को दिये गये थे।

क्राईम ब्रांच इंदौर (Crime branch Indore) की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना हीरानगर क्षेत्र के अलग अलग स्थान पर कुछ लोग अवैध हथियार लेकर घूम रहे है, मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना हीरानगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थानों से तीन संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिन्होंने अपना नाम 1.आवेश खान पिता मो.हनीफ उम्र 28 साल नि. बालदा कंपाउंड, छोटी ग्वालटोली इंदौर 2.हनीफ बेग पिता हमीद बेग उम्र 19 साल नि. मदीना मस्जिद के सामने आजाद नगर इंदौर 3. अजहर बेग पिता आरिफ बेग उम्र 22 साल नि. अमलतास मल्टी आरटीओ के पास इंदौर का होना बताया।

ये भी पढ़े – Heavy Rain: आंध्र प्रदेश में बाढ़ से बने जल प्रलय जैसे हालात, अब तक 33 की मौत

आरोपी 1. आवेश खान की तलाशी लेते एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस मिले जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया, आरोपी से एक अवैध पिस्टल मय कारतूस जप्त की गई।

आरोपी 2. हनीफ बेग की तलाशी लेते उसके पास से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस मिली जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया, जिस पर आरोपी से एक अवैध पिस्टल मय कारतूस जप्त की गई।

आरोपी 3. अजहर बेग के पास इंदौर की तलाशी लेते एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस मिली जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया,आरोपी से एक अवैध पिस्टल मय कारतूस व एक दोपहिया वाहन जप्त किया गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना हीरानगर में 25,27आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। आरोपियों से अवैध हथियार की खरीदी बिक्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें गैंग के अन्य तस्करों के खुलासे होने की संभावना है।

Exit mobile version