इंदौर(Indore News) – दशहरा महोत्सव समिति दशहरा मैदान के संयोजक सत्यनारायण सलवाड़िया एवं अध्यक्ष पिन्टू जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्षो से चली आ रही परंपरा को जारी रखते हुवे,समिति ने रावण लंका निर्माण कार्य का शुभारंभ स्थानीय कला मंदिर परिसर में किया। इस अवसर पर परम्परा के अंतर्गत पूरे विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया। पंडित गोपाल पुजारी जी ने शस्त्र पूजन कर रावण लंका निर्माण का शुभारंभ किया।
Indore News : रावण लंका निर्माण का शुभारंभ
