Site icon Ghamasan News

Indore News : आयुक्त ने रोड चौड़ीकरण के संबंध मे क्षेत्र के रहवासियों से की चर्चा

आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा आज सुबह 8:15 बजे से बड़े गणपति चौराहे से कृष्णपुरा ब्रिज तक के रोड चौड़ीकरण के संबंध में निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता अधीक्षण यंत्री  डीआर लोधी सुनील गुप्ता भवन अधिकारी विवेश जैन जोनल अधिकारी जीडी सुतार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  आयुक्त द्वारा बड़े गणपति से कृष्णपुरा ब्रिज तक का कई स्थानों पर पैदल भ्रमण करते हुए रोड चौड़ीकरण के बाधक के संबंध में जायजा लिया गया।

रोड चौड़ीकरण की पूरी योजना का नजरी नक्शा भी देखा तथा संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली एवं क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चा की गई चर्चा के दौरान रहवासी रोड चौड़ीकरण के लिए सहमत दिखाई दिए तथा रह वासियों ने आगे रहकर बाधक हिस्सा कहां तक आ रहा है। आयुक्त को बताया गया। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा अधिकारियों को आज ही फिर से निशान लगाने के निर्देश दिए गए तथा क्षेत्र के धर्म स्थलों आदि की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए! विदित हो कि शहर का महत्वपूर्ण वह मुख्य एमजी रोड बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा ब्रिज तक 60 फीट चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है।

Exit mobile version