Site icon Ghamasan News

Indore News: कोचिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को फूड पॉइजनिंग, अस्पताल में भर्ती

Indore News: कोचिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को फूड पॉइजनिंग, अस्पताल में भर्ती

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में युगपुरुष आश्रम में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी एक और मामला सामने आया है। इंदौर के नवलखा स्थित फिजिकल एकेडमी में 25 से अधिक छात्रों को फूड पॉयजनिंग की शिकार होने की घटना सामने आई है। इसमें छात्राएं भी शामिल हैं।

‘MY अस्पताल में कराया गया भर्ती’

फिजिकल एकेडमी में खाना खाने के बाद बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सभी को तत्काल उपचार के लिए MY अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने तुरंत उपचार करना शुरू कर दिया है।

‘पुलिस जाँच जारी’

इस घटना की जानकारी संयोगितागंज पुलिस को दी गई है। कलेक्टर आशीष सिंह और एसडीएम मौके पर पहुंचे और इन छात्रों की हालत की जानकारी प्राप्त की।

पुलिस ने एमवाय में स्टूडेंट के हाल जानने के बाद एकेडमी से पूछताछ की है। यह पता लगाया जा रहा है कि मैस में किसने क्या खाया था। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आखिरी बार जो भी खाया है और जहां भी खाया है उसकी जांच की जाएगी। मैस के खाने को जांच के लिए भेजा जाएगा। 

‘कुछ स्टूडेंट के नाम सामने आए है’

पायल, पुत्री राजू पटेल, (20) साल

सुहाना पुत्री अफसर अली खान, (19) साल

नेहा पुत्री रामशंकर, (17.5) साल

शिवा पुत्र अशोक कुमार शुक्ला, (19) साल

 

 

Exit mobile version