Site icon Ghamasan News

Indore News: शहर के विधायक व प्रशासनिक अधिकारी खेलेंगे नाला क्रिकेट

दिनांक 06 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर के नदी-नालो में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी को रोकने अभियान के तहत आउटफाॅल टेपिंग का कार्य किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप शहर में स्थित नालो में आउटफाॅल टेपिंग होने से गंदा पानी आना बंद हो गया और वह नाले सुख गये।

आयुक्त पाल ने बताया कि झोन 18 के अंतर्गत आने वाले कैलाश चैधरी पार्क कालोनी में स्थित नाले में आउटफाॅल टेपिंग के परिणाम स्वरूप सुखे नाले में दिनांक 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे विधायक महेन्द्र हार्डिया व वाणिज्यिक आयुक्त राघवेन्द्र सिंह, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आईजी  हरिनारायण मिश्र, वरिष्ठ अधिकारी  एस कृष्ण चैतन्य चेतन, जिला पंचायत सीईओ हिमंाशु, अभिलाष सर अपर आयुक्त  संदीप सोनी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियो के मध्य नाला क्रिकेट खेला जावेगा,

इसके साथ ही सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे नाले किनारे पौधारोपण व नाला जुंबा का उसके बाद क्रिकेट मैच का आयोजन किया जावेगा।

Exit mobile version