Site icon Ghamasan News

Indore News : राशन माफिया के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

Indore News : राशन माफिया के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

इन्दौर : जिला प्रशासन तथा नगर निगम के संयुक्त दल राशन माफिया श्याम दवे के अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गई। जांच में पाया गया था कि प्रेमलता दवे एवं श्याम दवे द्वारा मोती तबेला मकान नंबर 13/3 में 216 वर्गमीटर एवं 18/3 में 282 वर्गमीटर एवं 19/3 में 174 वर्गमीटर एवं 20/3 मे 273 वर्गमीटर का अवैध निर्माण किया गया है, जिसे विगत दिवस निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, जो आज भी निरंतर जारी रही।

विदित हो कि उक्त मकान अंदर गलियों व घनी बसावट में होने से इनका अवैध निर्माण मशीनो द्वारा तोड़ा जाना संभव नही होने से निगम द्वारा मैन्यूअल व घन हथौडे से तोडा जा कर रिमूव्हल कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्रसिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री पी.आर. अरोलिया, रिमूव्हल अधिकारी श्री अश्विन कल्याणे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version