Site icon Ghamasan News

Indore News: लापरवाही दिखाने पर दो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई, कलेक्टर सिंह ने की समीक्षा

Indore News: लापरवाही दिखाने पर दो अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई, कलेक्टर सिंह ने की समीक्षा

इंदौर 22 फरवरी, 2021
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई टी.एल. बैठक में सोमवार को कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पशु पालन अधिकारी को शत-प्रतिशत दुग्ध उत्पादकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा द्वारा चीट फंड कंपनी से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण में समय सीमा अंतर्गत प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।

कलेक्टर सिंह ने कार्य के प्रति गंभीरता ना दिखाने पर अपर कलेक्टर शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि ऐसी भूमि अथवा प्लॉट जिन पर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि एसडीएम नियमित रूप से आरआई एवं पटवारियों के माध्यम से तहसीलवार अवैध कब्जों की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिये सक्रियता के साथ कार्य करे। कलेक्टर सिंह ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया की समतलीकरण के नाम पर जिले में किसी भी तरह का अवैध उत्खन्न का कार्य संचालित ना हो यह सुनिश्चित किया जाये।


बैठक में अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्र ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पांच रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे। उक्त मेलों के माध्यम से दस हजार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर सिंह ने रोजगार मेले आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान अवलोकन पर कलेक्टर सिंह द्वारा पाया गया कि डीआईसी की मैनेजर संध्या सिंह अलावर द्वारा दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता दिखाई जा रही है। जिसके दृष्टिगत कलेक्टर ने सिंह के वेतन रोकने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्प लाइन में दर्ज शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निजी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण, आवास भट्टा, लोक स्वास्थ्य, नवीन राशन कार्ड, नामांकन एवं बटवारा आदि से संबंधित लंबित शिकायतों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक विभाग प्रमुखों को सीएम हेल्प लाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित कुल 1359 शिकायतों का समय-सीमा अंतर्गत प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने विभागीय अधिकारियों को सीएम मॉनिट पर लंबित शिकायतों के प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version