Site icon Ghamasan News

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा

indore airport

इंदौर : देशभर में  चलते बिगड़ी अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे अब सुधार आते हुए दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में करीब दो महीने तक घरेलू यात्री उड़ानों के लिए बंद रहने वाले इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या को लेकर दिसंबर माह में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। अब बात की जाए अगर दिसंबर माह में यात्रा करने वाले यात्रियों की तो यह संख्या करीब डेढ़ लाख सामने आ रही है।

वहीँ दूसरी ओर नवंबर की तुलना में यह संख्या करीब 50 हजार से अधिक है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2020 में इंदौर एयरपोर्ट से कुल 1 लाख 52 हजार 83 यात्रियों ने सफर किया है जबकि नवंबर में यह संख्या 1 लाख 1,801 थी।

हालांकि बीते साल दिसंबर की तुलना में अभी भी यात्रियों की संख्या कम है। उस समय इंदौर से दो लाख 76 हजार सात यात्रियों ने सफर किया था। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2020 में इंदौर से कुल 1298 उड़ानों का परिचालन हुआ है जबकि दिसंबर 2019 में इसकी संख्या 41 प्रतिशत अधिक यानी 2199 थी।

Exit mobile version