Site icon Ghamasan News

Indore News : 8 वर्षीय लापता बालिका को संयोगितागंज पुलिस ने एक सप्ताह में खोज निकाला

Indore News : 8 वर्षीय लापता बालिका को संयोगितागंज पुलिस ने एक सप्ताह में खोज निकाला

इंदौर : गत 20.02.2021 को फरियादी रानी पति संतोष बंजारा निवासी शनि मंदिर रावजी बाजार इंदौर ने थाना संयोगितागंज में आकर बताया की उसकी 08 वर्षीय बालिका मनीषा पिछले 8 दिनों से नवलखा स्थित से बालाजी हनुमान मंदिर से लापता है,जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना संयोगितागंज पर तत्काल अपराध क्रमांक 61/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपहृत बालिका मनीषा बंजारा व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम का गठन कर दिशा निर्देश देकर थाना संयोगितागंज पुलिस को यथाशीघ्र बालिका की पतारसी हेतु आदेशित करा , जिस पर विवेचक द्वारा घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज निरीक्षण,संभावित स्थानों पर अपहृता की तलाश,सार्वजनिक स्थानों पर बालिका के पम्पलेट चस्पा कर, 20 फरवरी से लगातार आज तक बालिका की तलाश तत्परता से करते आज दिनांक 28.02.2021 को बालिका मनीषा बंजारा को सकुशल ढूंढ लिया गया ।

उक्त बालिका को दस्तयाब करने में मतलब ढूढने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सूश्री पूर्ति तिवारी के मार्गदर्शन में थाना संयोगितागंज के उप निरीक्षक दीप सिंह परमार,आरक्षक संजय तिवारी,आरक्षक रिंकू सिंह तथा थाना एमजी रोड के आरक्षक जवाहर सिंह जादौन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Exit mobile version