Site icon Ghamasan News

चुनावी ड्यूटी में तैनात महिला को लगी गंभीर चोट, सीढ़ियों से फिसला पैर, 35 मिनट बाद मिला इलाज

चुनावी ड्यूटी में तैनात महिला को लगी गंभीर चोट, सीढ़ियों से फिसला पैर, 35 मिनट बाद मिला इलाज

इंदौर : मध्यप्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, उसमें से एक सीट इंदौर के अंतर्गत आने वाली सांवेर की भी है. सांवेर से भारतीय जनता पार्टी ने तुलसीराम सिलावट को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ़ से प्रेमचंद गुड्डू मैदान में हैं. मध्यप्रदेश में आज उपचुनाव के लिए जारी प्रचार थम चुका है, 3 नवंबर को सभी 28 सीटों पर मतदान होना है और मतदान सामग्री का वितरण भी शुरू होने वाला है. इसी कड़ी में सोमवार को इंदौर में सांवेर उपचुनाव के लिए मतदान सामग्री वितरण के कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया.

https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-01-at-10.22.52-PM.mp4

रविवार को उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए इंदौर के प्रसिद्ध नेहरू स्टेडियम में यह कार्य संपन्न हुआ. हालांकि इस दौरान एक महिला कर्मचारी का सीढ़ियों से पैर फिसल गया और उन्हें कमर और पैर में काफी चोट भी आई. चुनाव के लिए अपने कर्त्तव्य का पालन कर रही महिला को चोट लगने के लगभग आधे घंटे बाद मेडिकल सहायता नसीब हुई.

https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-01-at-10.22.52-PM-1.mp4

बताया जा रहा है कि जिस महिला को चोट आई है वह महिला कोष एवं लेखा विभाग की कर्मचारी है. चोट लगने के बाद महिला काफी देर तक इलाज को तरसती रही, हालांकि उन्हें और अधिक समय का इंतज़ार करना पड़ा. महिला की चुनाव सामग्री वितरण को देखते हुए नेहरू स्टेडियम में ड्यूटी लगी थी. जहां इसके प्रशिक्षण के दौरान उनके साथ यह मामूली सा हादसा हो गया. इस डॉक्टर किसी डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण महिला को 35 मिनट के बाद मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई. वहीं कुछ समय बाद उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया.

blob:https://ghamasan.com/71e6a013-d0fd-400b-8d54-05a286809bf1

Exit mobile version