Site icon Ghamasan News

Indore: सांसद लालवानी ने लगाई देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, KOO पर दस्तक देने की गुहार

Indore: सांसद लालवानी ने लगाई देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, KOO पर दस्तक देने की गुहार

Indore: लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने किया मेड इन इंडिया ऐप कू को प्रमोट बोले अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए ऐप पर आइए. शुक्रवार शाम इंदौर (Indore) सांसद का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह लोगों से माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू को डाउनलोड करने की अपील करते दिखाई दे रहे है. वीडियो में कू ऐप की तस्वीर को हाथ में लिए वह कहते दिखाई पढ़ है की अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए कू ऐप को डाउनलोड कीजिये.

ALSO READ:Omicron Variant: देश में केवल 3 हजार लोगों को दिया जाएगा बूस्टर डोज

20 मिलियन बार डाउनलोड लिया जा चूका है कू
दरअसल कू भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और बीते दिनों ऐप ने 20 मिलियन डाउनलोड्स का आकढा बहुत ही तेज़ी से पार कर लिया है और और मप्र सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़ी हस्तिया ऐप पर एक्टिव है.

Exit mobile version