Site icon Ghamasan News

Budget 2021 : इंदौर मेट्रो को बजट में मिले 7500.08 करोड़, काम को मिलेगी नई रफ्तार

Budget 2021 : इंदौर मेट्रो को बजट में मिले 7500.08 करोड़, काम को मिलेगी नई रफ्तार

आज केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया। इस बजट में देश भर में चल रहे मेट्रो कार्य के लिए भी अहम घोषणाएं हुई है। इसके साथ ही 700 किमी से ज्यादा लंबे मेट्रो रूट के विस्तार के लिए 11 हजार करोड़ की राशि का प्रावधान भी दिया है। फिलहाल जहां मेट्रो का कार्य चल रहा है। वहां काम में तेजी लाने की बात भी कही गई है।

वित्तमंत्री के मेट्रो को लेकर की गई घोषणा के बाद इंदौर में चल रहे मेट्रो कार्य के बारे में जांच की गई तो चौकाने वाला मामला सामने आया। जहां पूर्व में 27 महीने में 5.29 किमी ट्रैक तैयार होने का लक्ष्य रखा गया था तो हकीकत यह रही कि 6 माह गुजरने के बाद यहां पिलर खड़े किए जाने का काम शुरू हुआ है।इंदौर मेट्रो कार्य की रफ्तार बहुत धीमी है।

एक नजर इंदौर मेट्रो की शुरुआत पर
19 अगस्त 2019 को इंदौर प्रोजेक्ट का एमओयू दिल्ली में हुआ था
14 सितंबर 2019 को कमलनाथ सरकार में भूमिपूजन
7500.08 करोड़ इंदौर और भोपाल मेट्रो के लिए 6941.4 करोड़ रुपए स्वीकृत
31.55 किमी रूट में दो साल पहले 5.05 किमी रूट का टेंडर और वर्कऑर्डर हुआ
27 महीने में पहले चरण में 5.29 किमी ट्रैक तैयार होने का लक्ष्य था

Exit mobile version