Site icon Ghamasan News

Indore: जिला बदर बदमाश हथियार सहित पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में

Indore: जिला बदर बदमाश हथियार सहित पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की गिरफ्त में

इंदौर – दिनांक 09 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा क्षेत्र के शातिर जिला बदर बदमाश को जिला बदर अवधि का उल्लंघन करते हुए एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

ALSO READ: नई हेली नीति में मुंबई के जुहू, गुवाहाटी, दिल्ली और बंगलूरू में बनेंगे चार हेली हब

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली को आज दिनांक 09.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र का जिला बदर अपराधी अनिल पिता प्रभाकर राव उम्र 29 साल नि. 81/115 नार्थतोडा इंदौर, पानी की टंकी दौलतगंज इन्दौर पर आया है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की टीम ने सूचना में बताए गए स्थान पर पहूचंकर उक्त बदमाश को पकडा तथा नाम पता पूछा तो उसनें अपना अनिल पिता प्रभाकर राव उम्र 29 साल नि. 81/115 नार्थतोडा इंदौर का होना बताया ।
आरोपी अनिल को जिला दंडाधिकारी इंदौर के आदेश दिनांक 12.08.2021 से 06 माह के लिए इंदौर जिले एवं उससे लगे सीमावर्ति जिलों की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था । जिसका नोटिस आरोपी को दिनांक 27.08.2021 को तामिल कराया गया था, किन्तु आरोपी उक्त जिला बदर अवधि का उल्लंघन करते हुए इन्दौर के दौलतगंज पानी की टंकी के पास घूमते हुए मिला, जले जिसे पुलिस की टीम ने एक अवैध चाकू के साथ पकड़ा।

अतः आरोपी अनिल का कृत्य अपराध धारा 14 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाया जाने से मौके पर गिरफ्तार किया एवं आरोपी अनिल के पास से एक अवैध चाकू भी जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 255/21 धारा 14 म.प्र. राज्य सूरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड हेतु JMFC कोर्ट इंदौर में पेश किया जायेगा है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक पाटीदार , उनि. राम शाक्य, सउनि. कैलाश बारोड, प्रआर.2863 योगेन्द्रसिंह, आर.1198 अजीतसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Exit mobile version