Site icon Ghamasan News

Indore: विशेष खादी प्रदर्शनी “खादी बाज़ार- 2021” में भजन संध्या से हुआ भक्तिमय माहौल

Indore: विशेष खादी प्रदर्शनी “खादी बाज़ार- 2021” में भजन संध्या से हुआ भक्तिमय माहौल

इंदौर, 04  दिसंबर 2021: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के तर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री हेतु 15 दिवसीय “खादी बाज़ार-2021” विशेष खादी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है l यह आयोजन  केसर बाग रोड स्थित अर्बन हाट बाज़ार में किया जा रहा है l यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग भवन भोपाल द्वारा आयोजित की जा रही है l इस प्रदर्शनी में भजन संध्या, खादी फैशन शो, शहनाई वादन, तबला वादन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा ।इसी क्रम भजन संध्या के साथ साथ शनिवार को सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया जिससे की  पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।  

ALSO READ: Omicron Variant को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, छह राज्यों को लिखी चिट्ठी

प्रदर्शनी के संयोजक, श्री पंकज दुबे ने बताया – यहां पर देश के कई प्रांतों के खादी और ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों का मन मोह लेंगे हैं। इको फ्रेंडली क्लॉथ के नाम से लोकप्रिय खादी में विभिन्न वेरायटी अनेक रेंज में उपलब्ध है। खादी ग्रामोद्योगी संस्थाएं कम पूंजी में लाखों ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, महराष्ट्र, पंजाब, गोवा, असाम, कोलकत्ता से कारीगर बुलाए गए है l

Exit mobile version