Site icon Ghamasan News

Indore Corona : डायबिटीज वाले मरीजों की कोरोना से सबसे अधिक मौत, आकड़ा 1000 के पार

corona cases

इंदौर: शहर में कोरोना संक्रमण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि जिला प्रशासन को लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाने पड़, ऐसे में आज भी कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 900 के पार गया है, और अभी तक शहर में कोरोना से मरने वालो की संख्या 1000 पार हो चुकी है, बात अगर मरने वालो की करें तो सबसे ज्यादा पुरुषो की मौत कोरोना से हुई है और महिलाओ की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है।

बात अगर कोरोना से मरने वालो के आकड़ो की करे तो शहर में पिछले एक साल में 695 पुरुषों की जान कोरोना की वजह से गई है और 304 महिलाओं ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है। मृत्यु के इस अनुपात से चिकित्सकों का कहना है पुरुषो के मुकाबले महिलाओ की इम्युनिटी ज्यादा होती है।

डायबिटीज वाले मरीजों का आकड़ा अधिक-
कोरोना से ज्यादा मरने वाले संख्या उन लोगो की है जिन्हे डायबिटीज व हाइपरटेंशन वाले मरीज है, इस साल के मार्च माह और अप्रैल में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है। इस बार बड़े काम समय में ज्यादा कोरोना मौते हुई है।

 

Exit mobile version