Site icon Ghamasan News

Indore कलेक्टर ने किडनी रोगी को उपचार के लिए दिलाई सहायता राशि

Indore कलेक्टर ने किडनी रोगी को उपचार के लिए दिलाई सहायता राशि

Indore: गत माह आशीष अग्रवाल द्वारा कलेक्टर श्री मनीष सिंह को लिखित आवेदन द्वारा बताया गया था कि वे किडनी रोग से ग्रसित हैं। उनका पेमेंट कुछ लोगों के पास फंसा हुआ था जो उन्हें वापस नहीं मिल पा रहा था और उन्हें इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। कलेक्टर श्री सिंह ने उनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एडीएम श्री पवन जैन को उनकी समस्या के निराकरण हेतु शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ALSO READ: क्या आपको भी लगता है पैसे कागज के होते हैं? अगर लगता हैं, तो इसे पढ़कर, आपके होश उड़ने वाले हैं।

इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता श्री आशीष अग्रवाल के इलाज में मदद हेतु रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई। एडीएम श्री जैन की पहल पर आपसी सहमति से आज आशीष अग्रवाल को उनका पेंडिंग पेमेंट वापस दिलाया गया। श्री आशीष अग्रवाल ने कलेक्टर मनीष सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज उनकी सहायता से वह अपना इलाज करा पाएंगे। कलेक्टर सिंह द्वारा उनकी शिकायत पर की गई कार्यवाही और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए उनको उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता के लिए वे कलेक्टर श्री सिंह के आभारी हैं।

Exit mobile version