Site icon Ghamasan News

Indore: पलासिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, पकडे 16 सट्टेबाज

Indore: पलासिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, पकडे 16 सट्टेबाज

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में जुंए, सट्टे, अवैध शऱाब और मादक पदार्थ के विक्रय एवं परिवहन को रोकने और अपराधियों को कार्यवाही के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक मनीष कपुरिया ने इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया है। तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) जयवीर सिह भदौरिया साहब व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पुर्ती तिवारी के निर्दिेशन मे थाना प्रभारी पलासिया को निर्देशित किया गया था।

जिसके चलते रविवार को थाना पलासिया पर सूचना मिली की कुछ लोग लायन जिम आनन्द बाजार चौराहे पर जुंआ खेल रहे है। पुलिस ने सुचना पर तुरंत एक्शन लिया और अपराधियों को धड़दबोचा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे जुंआ खेलने वाले इन अपराधियो की धरपकङ हेतु टीम का गठन कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के नाम जितेन्द्र पिता जगदीश पटेल, अखिलेश पिता नरेन्द्र वर्मा, राहुल पिता कमलेश पाल, लोकेश पिता चम्पालाल गनगौरे, गर्वित पिता सतीश जागानी, सुरज पिता पुनमचंद सिलावट, अभिषेक पिता नरेन्द्रसिंह चौहान, सुरज उर्फ मनीष पिता संतोष खाटवा, मोहित पिता संजय एले, जितेन्द्र पिता नंदकिशोर कुसुमले, राजकुमार पिता किशोरीलाल गहलोत, जितेन्द्र पिता कैलाशचन्द्र यादव, भुपेन्द्र उर्फ शैलु पिता शिवलाल बाडिया, छोटु पिता शाती बैरागी, लोकेन्द्र पिता नंदकिशोर यादव है।

इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे जुंए मे उपयोग की गई 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 20500 रूपये जप्त किये गये। इस कार्यवाही मे थाना पलासिया की टीम मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस सउनि सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी,आर.3005 रिंकु, आर.350 कन्हैयालाल, आर.3389 नंदलाल, आर. 3491 मदन की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version